फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर अब अपनी चॉकलेटी भूमिका से इतर बडे पर्दे पर खलनायक की भूमिका को साकार करना चाहते हैं. रणवीर ने बताया कि वह मैगोंबो के तरह के एक खलनायक की भूमिका निभाना चाहते हैं. खलनायकों के बारे में वास्तव में कुछ रोमांच रहता है. उसके चारों तरफ हमेशा खुबसूरत लडकियां होती हैं, ढेर सारा पैसा होता है और विलासिता के सभी सामान होते हैं.
उन्होंने कहा कि खलनायक का जीवन बेहतरीन होता है और वह खलनायक की भूमिका निभाना चाहते हैं. लेकिन एक ही बात सालती है कि फिल्म के अंत में वह हीरो से मार खाते हैं. इस समय जब सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बडे स्टार रीमेक में काम कर रहे हैं 30 वर्षीय अभिनेता इस तरह की भूमिका नहीं चाहते हैं.
रणवीर ने कहा कि वह मानते हैं कि आज फिल्मी दुनिया का समय बदल रहा है और फिल्म निर्माता दिलचस्प पटकथाओं का चुनाव कर रहे हैं. ऐसे में वह सोचते हैं कि वह काम जो कोई कर रहा है ऐसा वह क्यों करें. क्यों नहीं कुछ अलग और नया करें. रीमेक में उनका यकीन नहीं है. रणवीर अयान मुखर्जी के ‘ये जवानी है दिवानी’ फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. इसके बाद वह अभिनव कश्यप के ‘बेशर्म’ और अनुराग कश्यप के ‘बॉम्बे वेल्वेट’ में दिखाई देंगे.
No comments :
Post a Comment