गोपालपुर में तीन मामले का हुआ खुलासा, भाग कर आयी युवती
कई युवती एक बार गयी, तो फिर वापस नहीं लौटीं.
संदीप कुमार झा गोपालपुर : दलालों की चिकनी चुपड.ी बातों में फंस कर खुले आम बेटियों का सौदा हो रहा है. दलाल शादी की बात कह कर गरीब परिवार की लड.कियों के माता- पिता को प्रलोभन देते हैं कि अच्छा परिवार है पैसा भी है. बेटी को रानी बना कर रखेगा, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है. शादी का नाटक कर यूपी के सौदागर यहां की बेटियों को ले जाते हैं और वहां उन्हें कई तरह के धंधे में या फिर देह के बाजार में उतार देते हैं. इस तरह के मामले का खुलासा तब हुआ जब गोपालपुर में दो महिलाएं भाग कर अपने घर पर पहुंची.
केस स्टडी : एक
करीब साल भर पहले महेश (काल्पनिक नाम) की पुत्री की शादी यूपी के सहारनुपर के एक 50 वर्ष के व्यक्ति से यह कह कर कर दी गयी कि लड.का काफी कमाऊ है और शादी के एवज में उसे आर्थिक मदद भी देगा. अच्छे घर वर क ी बात को सोच कर की शादी करवा दी. जब लड.की अपने ससुराल गयी तो उसे पता चला कि वह पत्नी नहीं, रखैल है. उसे प्रताड.ित भी किया जाता था. जब उसक ा कथित पति प्रताड.ना की हद को पार कर गया, तो लड.की वहां से भाग कर अपने घर चली आयी. अभी भी सहारनपुर से धमकी मिल रही है कि चली आओ तुम्हें मैने पैसे देकर खरीदा है.
केस स्टडी : दो
शीला देवी के पति के गुजरे दो साल हो गये. शीला देवी एक स्थानीय दलाल के चक्कर में पड. गयी. दलाल उसे नौकरी का प्रलोभन दे रहा था. शीला देवी का कहना है कि उसे गोपालपुर से नौकरी लगवाने के लिए ले जाया गया और नवगछिया में भी एक लड.की को साथ लिया गया. वे लोग रेलगाड.ी से सीधे यूपी के सहारनपुर गये और वहां पर उक्त दलाल दोनों को अलग- अलग लोगों के साथ छोड. कर भाग गया. इसके बाद उससे उक्त अनजान व्यक्ति ने गलत करना चाहा तो वह बाथरुम की खिड.की से भाग कर अपने घर पहुंची.
केस स्टडी : तीन
गोपालपुर के ही एक महादलित संटू (काल्पनिक नाम) का कहना है कि दो साल पहले कुछ दलाल उसकी पुत्री की भी शादी की बात करने आये थे. दलालों का कहना था कि उसकी पुत्री की जहां शादी होगी राज करेगी, और पैसे भी दिये जायेंगे. संटू तैयार नहीं हुआ, और उसकी पुत्री की जिंदगी बरबाद होने से बच गयी.
नवगछिया में ऐसे कई मामले
नवगछिया में ऐसे कई मामले हैं, जिसमें यूपी के सौदागर यहां के बेटियों की खरीदारी करने आते हैं और नाटक शादी करने का करते हैं. ऐसे दलाल शादी कर युवती को यूपी ले जाकर शोषण करते हैं. बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गांव में भी इस तरह का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन उस समय पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोचा लिया था. युवती की जिंदगी बरबाद होने से बच गयी. आये दिन नवगछिया में इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोपालपुर के थानाध् यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अगर पीड.ित परिवारों की ओर से लिखित शिकायत थाने में की जायेगी, तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.
संदीप कुमार झा गोपालपुर : दलालों की चिकनी चुपड.ी बातों में फंस कर खुले आम बेटियों का सौदा हो रहा है. दलाल शादी की बात कह कर गरीब परिवार की लड.कियों के माता- पिता को प्रलोभन देते हैं कि अच्छा परिवार है पैसा भी है. बेटी को रानी बना कर रखेगा, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है. शादी का नाटक कर यूपी के सौदागर यहां की बेटियों को ले जाते हैं और वहां उन्हें कई तरह के धंधे में या फिर देह के बाजार में उतार देते हैं. इस तरह के मामले का खुलासा तब हुआ जब गोपालपुर में दो महिलाएं भाग कर अपने घर पर पहुंची.
केस स्टडी : एक
करीब साल भर पहले महेश (काल्पनिक नाम) की पुत्री की शादी यूपी के सहारनुपर के एक 50 वर्ष के व्यक्ति से यह कह कर कर दी गयी कि लड.का काफी कमाऊ है और शादी के एवज में उसे आर्थिक मदद भी देगा. अच्छे घर वर क ी बात को सोच कर की शादी करवा दी. जब लड.की अपने ससुराल गयी तो उसे पता चला कि वह पत्नी नहीं, रखैल है. उसे प्रताड.ित भी किया जाता था. जब उसक ा कथित पति प्रताड.ना की हद को पार कर गया, तो लड.की वहां से भाग कर अपने घर चली आयी. अभी भी सहारनपुर से धमकी मिल रही है कि चली आओ तुम्हें मैने पैसे देकर खरीदा है.
केस स्टडी : दो
शीला देवी के पति के गुजरे दो साल हो गये. शीला देवी एक स्थानीय दलाल के चक्कर में पड. गयी. दलाल उसे नौकरी का प्रलोभन दे रहा था. शीला देवी का कहना है कि उसे गोपालपुर से नौकरी लगवाने के लिए ले जाया गया और नवगछिया में भी एक लड.की को साथ लिया गया. वे लोग रेलगाड.ी से सीधे यूपी के सहारनपुर गये और वहां पर उक्त दलाल दोनों को अलग- अलग लोगों के साथ छोड. कर भाग गया. इसके बाद उससे उक्त अनजान व्यक्ति ने गलत करना चाहा तो वह बाथरुम की खिड.की से भाग कर अपने घर पहुंची.
केस स्टडी : तीन
गोपालपुर के ही एक महादलित संटू (काल्पनिक नाम) का कहना है कि दो साल पहले कुछ दलाल उसकी पुत्री की भी शादी की बात करने आये थे. दलालों का कहना था कि उसकी पुत्री की जहां शादी होगी राज करेगी, और पैसे भी दिये जायेंगे. संटू तैयार नहीं हुआ, और उसकी पुत्री की जिंदगी बरबाद होने से बच गयी.
नवगछिया में ऐसे कई मामले
नवगछिया में ऐसे कई मामले हैं, जिसमें यूपी के सौदागर यहां के बेटियों की खरीदारी करने आते हैं और नाटक शादी करने का करते हैं. ऐसे दलाल शादी कर युवती को यूपी ले जाकर शोषण करते हैं. बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गांव में भी इस तरह का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन उस समय पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोचा लिया था. युवती की जिंदगी बरबाद होने से बच गयी. आये दिन नवगछिया में इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोपालपुर के थानाध् यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अगर पीड.ित परिवारों की ओर से लिखित शिकायत थाने में की जायेगी, तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.
No comments :
Post a Comment