मैं भी आम आदमी की तरह जीना चाहता हूं, लेकिन मुझे लोग आम आदमी की तरह जीने नहीं देते हैं. जेल से निकलने के बाद मैंने होटल खोला था, लेकिन होटल को चलने नहीं दिया. पुलिस पूछताछ में डी कंपनी के सरगना ने नवगछिया पुलिस जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बतायी. उसने कहा कि मुख्य धारा में वापस आने की जब उसकी उम्मीद टूट गयी, तो वह थक हार कर फिर से बंदूक थाम लिया. ध्रुवा ने कहा कि अभी भी वह सुधर सकता है, लेकिन उसे समाज का सहयोग चाहिए. उसकी हल्की बात पर बवंडर खड.ा हो जाता है. वह जीना चाहता है, उसे जीने देना चाहिए.
शबनम यादव संभालेगा ध्रुवा के गिरोह की कमान
डी कंपनी सरगना ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह की कमर पूरी तरह से टूट गयी है. ध्रुवा के जाने के बाद डी कंपनी गिरोह का सरगना शबनम यादव को मान लिया गया है, लेकिन शुभचिंतकों की सलाह पर गिरोह के सभी सदस्य नवगछिया व मधेपुरा जिले की सीमा से काफी दूर चले गये हैं. गिरोह के फिर सक्रिय होगा. शुभ चिंतकों की सलाह थी कि अब कुछ दिन शांत रहने में ही भलाई है.
दियारा में आया राम राज
ध्रुवा की गिरफ्तारी के बाद कोसी क्षेत्र के सैकड.ों एकड. में लगी कलाई की फसल अब किसानों के घर आने की उम्मीद है. किसानों के अनुसार दियारा में अभी उन लोगों को खेतों में राम राज है इस बार उन लोगों को उम्मीद है कि बिना किसी को रंगदारी दिये फसल घर तक आ जायेगी. नवगछिया के पुलिस कप्तान ने कहा कि ध्रुवा यादव गिरोह के अन्य अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शबनम यादव संभालेगा ध्रुवा के गिरोह की कमान
डी कंपनी सरगना ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह की कमर पूरी तरह से टूट गयी है. ध्रुवा के जाने के बाद डी कंपनी गिरोह का सरगना शबनम यादव को मान लिया गया है, लेकिन शुभचिंतकों की सलाह पर गिरोह के सभी सदस्य नवगछिया व मधेपुरा जिले की सीमा से काफी दूर चले गये हैं. गिरोह के फिर सक्रिय होगा. शुभ चिंतकों की सलाह थी कि अब कुछ दिन शांत रहने में ही भलाई है.
दियारा में आया राम राज
ध्रुवा की गिरफ्तारी के बाद कोसी क्षेत्र के सैकड.ों एकड. में लगी कलाई की फसल अब किसानों के घर आने की उम्मीद है. किसानों के अनुसार दियारा में अभी उन लोगों को खेतों में राम राज है इस बार उन लोगों को उम्मीद है कि बिना किसी को रंगदारी दिये फसल घर तक आ जायेगी. नवगछिया के पुलिस कप्तान ने कहा कि ध्रुवा यादव गिरोह के अन्य अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
No comments :
Post a Comment