pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 8 January 2013

बोलेरो जब्त, होगी फोरेंसिक जांच

प्रीतम हत्याकांड में पुलिस द्वारा कथित प्रयुक्त बोलेरो का फोरेंसिक जांच पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच टीम द्वारा किया जायेगा. सादे रंग के बोलेरों को नवगछिया थाने में जमा किया गया है. पुलिस के अनुसार प्रीतम को नवगछिया से इसी बोलेरो से कटरिया ले जाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. उक्त बोलेरो नवगछिया के ही एक जनप्रप्रतिनिधि के पति का है.

नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामला पूरी तरह से रेल थाना का है. रेल पुलिस के पास बोलेरो रखने की जगह नहीं है, इसलिए इसे नवगछिया मॉडल थाने में ही रखा गया है. बोलेरों का फोरेंसिक जांच होगी. प्रीतम हत्याकांड मामले में पुलिस के अनुसार पूरी कहानी सामने आ चुकी है. इस मामले में अब तक नौ लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं. चार लोगों का पोली ग्राफ टेस्ट भी करवा लिया गया है. जानकारी के अनुसार फोरेंसिक टीम की ओर से बोलेरों से साक्ष्यों की खोज की जायेगी. फोरेंसिक टीम के मंगलवार या फिर बुधवार को पटना से आने की संभावना है. रेल पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस मामले में नजर बनाये हुए हैं. नवगछिया में कई लोगों के पास उजला वाहन है. पुलिस ने कैसे सिद्ध कर लिया कि हत्याकांड में प्रयुक्त बोलेरो अमुक व्यक्ति का है.

No comments :

Post a Comment