pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 16 January 2013

नवगछिया में मिला बरियारपुर से लापता हुए युवक का शव

मुंगेर जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर विजय नगर से लापता कृ ष्णानंद मंडल का पुत्र अजीत कुमार (20) का शव बुधवार को परबत्ता थाना क्षेत्र के बौरवा गांव के पास 14 नंबर सड.क के किनारे एक केले के खेत में मिला. शव को पूरी तरह से केले के पत्ते से ढक दिया गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परबत्ता थानाध्यक्ष सतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया गया. इस्माइलपुर के नारायणपुर के चंडीस्थान निवासी सागर मंडल ने शव की पहचान की. मृत युवक सागर मंडल का साला था. सागर ने कहा कि छह जनवरी रविवार को खगड.िया जिले के पसरहा थाना क्षेत्र के बनदेहरा से दोनों ने नयी जुगाड. गाड.ी खरीदी. इसके बाद अजीत अपने घर गया. सोमवार को संतसंग कराने के बाद वह मंगलवार से गाड.ी चलाने के लिए दोपहर दो बजे निकला. तभी से वह गायब हो गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन क ी, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया गया. सागर मंडल ने कहा कि बौरवा में रह रही बौधी मंडल के घर उसकी मौसी ने फोन कर एक आदमी के होने की जानकारी दी. छानबीन के क्रम में पता चला कि जुगाड. गाड.ी भी गायब है. युवक की लाश को देख कर पता चलता है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है. शाम हो जाने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जायेगा. शव को लेने के लिए मृतक के परिजन भी नवगछिया के लिए रवाना हो चुके हैं. नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने कहा कि युवक की हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद भी लेगी. जल्द से जल्द मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.

No comments :

Post a Comment