नवगछिया नवगछिया थाने से महज तीन सौ मीटर दूर गौशाला रोड स्थित अशोक शर्मा के घर मंगलवार की रात करीब दो बजे लुटेरों ने हथियार के बल पर जम कर लूटपाट की. हजारों के सामान लूटे जाने की बात कही जा रही है. डकैत चार की संख्या में थे. सभी का मुंह ढंका था. डकैतों ने घर वालों को पहले बंधक बना लिया, फिर बक्से की चाबी लेकर 52 हजार की नकदी, जेबरात व कीमती कपडे. लूट लिये. करीब एक घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद सभी लुटेरे गौशाला की ओर भाग गये. गृहस्वामी अशोक शर्मा ने घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी. घटना स्थल पर पुलिस विलंब से पहुंची. घटना की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी गयी है.
बुधवार को नवगछिया एसडीपीओ रमाशंकर राय पीड.ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. उन्होंने कहा की घटना की जांच की जा रही है. इधर पीड.ित परिवार घटना के बाद दहशत में हैं. नवगछिया में चोरों का आतंक तो इन दिनों बढ. ही गया था. तीन दिन पहले नवगछिया बाजार से पहली बार बोलेरो की चोरी कर ली गयी थी. मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही है. अब इस डकैती की घटना से नवगछिया के आम लोगों में भय है. मालूम हो पिछले दिनों परबत्ता और नवगछिया थाने के सीमा वर्ती क्षेत्र में भी मोटसाइकिल सवार को बंधक बना कर लुटेरों ने रात भर लूटा था और बेरहमी से मारपीट भी की थी. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बुधवार को नवगछिया एसडीपीओ रमाशंकर राय पीड.ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. उन्होंने कहा की घटना की जांच की जा रही है. इधर पीड.ित परिवार घटना के बाद दहशत में हैं. नवगछिया में चोरों का आतंक तो इन दिनों बढ. ही गया था. तीन दिन पहले नवगछिया बाजार से पहली बार बोलेरो की चोरी कर ली गयी थी. मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही है. अब इस डकैती की घटना से नवगछिया के आम लोगों में भय है. मालूम हो पिछले दिनों परबत्ता और नवगछिया थाने के सीमा वर्ती क्षेत्र में भी मोटसाइकिल सवार को बंधक बना कर लुटेरों ने रात भर लूटा था और बेरहमी से मारपीट भी की थी. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
No comments :
Post a Comment