कोसी पार ढोलबज्जा के प्रभारी थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन शातिरों को अपराध की योजना बनाते रंगे हाथ दबोच लिया है. गिरफ्तार लोगों में ढोलबज्जा दियारा निवासी अनिल मंडल, कैलाश शर्मा और गरैया टोला ढ.ोलबज्जा निवासी मुकुल शर्मा शामिल है. सभी की तलाशी लेने के दौरान अनिल मंडल के पास से एक देसी पिस्तौल और आठ चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. सबको अनिल मंडल के घर से ही दबोचा गया है.
ढोलबज्जा पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीन राय और सअनि बासुदेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ दोपहर करीब 12 बजे अनिल मंडल के घर पर छापेमारी की थी. अनिल मंडल एक दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने सभी गिरफ्तार लोगों से सघन पूछ ताछ की है. मिली कैलाश शर्मा का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2000 में कैलाश ने ढ.ोलबज्जा के ही भिखारी शर्मा की हत्या कर दी थी. पुलिस को कैलाश शर्मा उर्फ कैलू शर्मा की लंबे अर्से से तलाश थी. कैलाश मधेपुरा जिला के चौसा थाना और ढ.ोलबज्जा थाने का भी वांछित था. दूसरी तरफ मुकुश शर्मा अपनी मां और पत्नी की हत्या के मामले में बांका और नवगछिया थाने का वांछित था. मुकुल शर्मा ने अपनी शिक्षिका मां की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वह पत्नी की हत्या करने और उसके लाश को गायब करने के मामले में भी आरोपी है. पुलिस छापेमारी से पहले अनिल मंडल के घर पर अन्य अपराधी भी थे जो कि पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदधिकारी रामांशकर राय ने कहा कि तीनों की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस जिले के लिए बहुत बड.ी उपलब्धि है.
ढोलबज्जा पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीन राय और सअनि बासुदेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ दोपहर करीब 12 बजे अनिल मंडल के घर पर छापेमारी की थी. अनिल मंडल एक दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने सभी गिरफ्तार लोगों से सघन पूछ ताछ की है. मिली कैलाश शर्मा का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2000 में कैलाश ने ढ.ोलबज्जा के ही भिखारी शर्मा की हत्या कर दी थी. पुलिस को कैलाश शर्मा उर्फ कैलू शर्मा की लंबे अर्से से तलाश थी. कैलाश मधेपुरा जिला के चौसा थाना और ढ.ोलबज्जा थाने का भी वांछित था. दूसरी तरफ मुकुश शर्मा अपनी मां और पत्नी की हत्या के मामले में बांका और नवगछिया थाने का वांछित था. मुकुल शर्मा ने अपनी शिक्षिका मां की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वह पत्नी की हत्या करने और उसके लाश को गायब करने के मामले में भी आरोपी है. पुलिस छापेमारी से पहले अनिल मंडल के घर पर अन्य अपराधी भी थे जो कि पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदधिकारी रामांशकर राय ने कहा कि तीनों की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस जिले के लिए बहुत बड.ी उपलब्धि है.
No comments :
Post a Comment