भागलपुर चर्चित मधु उर्फ नैना हत्याकांड में खगड.िया के गोगरी के चकहुसैनी गांव निवासी रवि कुमार रवि ने भागलपुर के आइजी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार रवि को इस कांड में फरार चल रहे दीपक राय साहू से भयभीत है. वहीं मधु का भाई भी उसे धमकी देता है. इस हत्याकांड में मधु का जीजा और बहन के अलावा महेश राय साहू को जेल भेजने के बाद इस कांड में एक अन्य फरार आरोपी साहू परवत्ता निवासी दीपक राय साहू तक अब तक पुलिस पहुंच नहीं पायी है. मिली जानकारी के अनुसार आइजी ने इस बाबत खगड.िया और नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है. 10 जुलाई, 2012 को नवगछिया रेल ट्रेक के पास मधु की लाश लावारिस अवस्था में मिली थी. तीन माह बाद गोगरी के चकहुसैनी गांव का युवक रवि कुमार रवि नवगछिया थाना आया और कहा कि उक्त युवती मधु है और वह उसी के गांव की थी. वह उससे प्रेम करता था. पुलिस ने मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर इस घटना में चार लोगों को दोषी पाया था. इनमें तीन को जेल भेजा जा चुका है. एक दीपक राय साहू फरार चल रहा है
|
Wednesday, 6 February 2013
मधु उर्फ नैना हत्याकांड : रवि को मिल रही हत्या की धमकी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment