खरीक थाना क्षेत्र के कोसी दियारा का शातिर गुलशन यादव और रामोतार मुनी के गिरोहों के बीच खरीक के ढ.ोढ.िया गांव में मंगलवार को सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर जम कर गोली चली. सूचना पर कर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय ने दोनों पक्षों के लोगों को खदेड. कर घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल और दो खोखा बरामद किया है. मालूम हो कि हर वर्ष खरीक थाना क्षेत्र के ढ.ोढ.िया गांव में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन होता है. पूर्व में पूजा समिति का अध्यक्ष गुलशन यादव था. लेकिन अब यह आयोजन पूरी तरह से ग्रामीणों के हाथ में चला गया. पूजा समारोह पूरी तरह से प्रशासनिक निगरानी के बीच होती है. लेकिन गुलशन यादव इस वर्ष भी पूजा पूरे गांव में चंदा कर करवाना चाह रहा था. वह आरकेस्ट्रा करवाने के पक्ष में भी था. लेकिन रामोतार मुनी और उसके सर्मथकों का कहना था कि इस बार कोई भी ग्रामीण चंदा नहीं देगा. रामोतार मुनी और उसके गिरोह के लोगों का कहना था कि इस बार पूजा तो हो लेकिन किसी से जबरन चंदा न लिया जाये. चंदा लेने के क्रम में ही दोनों पक्ष आपस में भिड. गये. इसी क्रम में एक महिला की भी पिटाई की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मामले का स्थायी निदान निकाला जायेगा. बुधवार को इस बाबत पुलिस पब्लिक मीट भी गांव में बुलायी जायेगी. इधर इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है. गांव दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है.
No comments :
Post a Comment