pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 23 March 2013

चापानल को मनमाने जगह पर लगाने की शिकायत

खरीक खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में विधायक कोटे से लगाये जा रहे चापानल को मनमाने जगह पर लगाने की शिकायत लोगों ने विधायक इं. शैलेंद्र से की. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब बिहपुर विधायक शनिवार को राघोपुर गांव पहुंचे तो वहां पर गलत जगह पर चापानल लगाने की शिकायत पर भड.क उठे. काम में लगे लोगों से विधायक ने पूछा गया कि उनके द्वारा चिन्हित जगह पर चापानल क्यों नहीं लगाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि जिला पार्षद विजय मंडल के कहने पर यहां चापानल लगवा रहे हैं. विधायक ने आवंटित स्थल पर ही चापानल लगाने को कहा.. इसके बाद कार्य में लगे लोग स्थल से चापानल को हटा कर पूर्व से चिन्हित किये स्थल पर जाकर चापानल लगाने के काम में लग गये. इस बाबत जिला पार्षद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत को देखते हुए ही उन्होंने उक्त जगह पर चापानल लगवाने की सलाह दी थी. विधायक जी की भावना का वे सम्मान करते हैं. और जनता की भावना का भी वे सम्मान करते हैं. उन्होंने अपने निजी स्तर से उक्त स्थल पर चापानल लगवा दिया है.

No comments :

Post a Comment