खरीक अपडेट : खरीक राजमार्ग पर गुरुवार को दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो गांव के पास मधेपुरा से आ रहे बोलेरो के पलट जाने से मधेपुरा के श्रीनगर निवासी बोलेरो चालक संदीप कुमार यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि अम्भो गांव के पास बोलेरो का चक्का ब्लास्ट कर गयी और वाहन तीन बार पलटी खाकर सड़क के रेलिंग से जा टकरायी। घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा है।
Thursday, 20 March 2014
बोलेरो पलटने से चालक की मौत, एक दर्जन लोग घायल
खरीक अपडेट : खरीक राजमार्ग पर गुरुवार को दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो गांव के पास मधेपुरा से आ रहे बोलेरो के पलट जाने से मधेपुरा के श्रीनगर निवासी बोलेरो चालक संदीप कुमार यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि अम्भो गांव के पास बोलेरो का चक्का ब्लास्ट कर गयी और वाहन तीन बार पलटी खाकर सड़क के रेलिंग से जा टकरायी। घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment