pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 20 March 2014

पांचवी पास से बस कुछ ही तेज हैं ये नायिकाएं


मनोरंजन अपडेट : देखने में खूबसूरत, फराटेदार अंग्रेजी बोलती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रसेस की पढ़ाई जानेंगे तो आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इन हीरोइनों में से कई तो ग्रेजुऐट भी नहीं है तो कई केवल छठवीं तक ही पढ़ी हुई हैं। यानि कि कुछ छठवीं, कुछ दसवीं तो कुछ केवल बारहवीं तक ही पढ़ी हुई हैं। इनमें काजोल से लेकर दीपिका तक कई हीरोइनों के नाम शामिल हैं।

कैटरीना का हाल सबसे बुरा
पर्दे पर कयामत ढ़ाने वाली खूबसूरत हीरोइन कैटरीना कैफ का हाल तो पढ़ाई में और भी बुरा रहा। कैटरीना हांग-कांग में पैदा हुई थीं। इसके बाद चाईना, जापान, स्वीटजरलैंड, पोलेंड, जर्मनी, इंग्लैंड जैसे कई देशों में वह रह चुकी हैं। कैट ने 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी पर इस चक्कर में पढ़ाई के लिए उनके पास कोई वक्त नहीं रहा। एकेडमिक क्वालिफिकेशन के मामले में कैट के पास कुछ भी नहीं है।

छठवीं तक ही पढ़ी हैं करिश्मा

हॉट एक्ट्रस करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में आते ही तहलका मचा दिया था। करिश्मा ने कई सुपरहिट फिल्में दी और सेक्सी हीरोइन का तमगा भी हासिल किया। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि करिश्मा केवल छठवीं कक्षा तक पढ़ी हुई हैं।

हाईस्कूल भी नहीं कर पाईं काजोल

तनुजा की बेटी काजोल ने 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की। 'बेखुदी' उनकी पहली फिल्म थी। इस हीरोईन ने अदाकारी में बॉलीवुड में अव्वल स्‍थान भी पाया लेकिन स्टडी के मामले में तो वह हाईस्कूल तक नहीं कर पाई।

दीपिका भी नहीं हैं ग्रेजुऐट

आज की दौर की सबसे कामयाब हीरोईन दीपिका पादुकोण ने बैंगलोर के माउंट कार्मेल कॉलेज से ग्रेजुऐशन करने के लिए दाखिला तो लिया लेकिन फिर मुड़ गई मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर। इन सबके बीच दीपिका को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। सूत्रों के अनुसार दीपिका ने इग्नू से पत्राचार द्वारा बीए करने के लिए दाखिला तो लिया पर पूरा कभी नहीं कर पाईं।


अनुष्का कर रहीं ग्रेजुऐशन का प्रयास

अनुष्का शर्मा ने बैंगलोर से अपनी पढ़ाई की शुरआत की थी। आर्मी स्कूल से 12 करने के बाद उन्होंने माउंट कार्मेल कॉलेज में दाखिया लिया लेकिन फिर वह मॉडलिंग की दुनिया में खो गईं और अपनी ग्रेजुऐशन तक पूरी नहीं कर पाईं। अब सुनने में आया है कि ये नायिका पत्राचार के माध्यम से ग्रेजुऐशन करने के प्रयास कर रही है।

करीना कपूर को पढ़ाई छोड़ने का है मलाल

करीना कपूर को अपनी पढ़ाई पूरी न कर पाने का मलाल आज तक है। वह अपने इंटरव्यूज में भी इस बात को कह चुकी हैं। करीना ने स्कूलिंग मुंबई के एक स्कूल से की तो मुंबई के ही एक कॉलेज से दो साल का बीकॉम भी किया। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में मिली कामयाबी उनको पढ़ाई से दूर कर गई। वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं।

No comments :

Post a Comment