तेतरी मुखिया पर जेसीबी से घर तोड़ने और मारपीट करने का आरोप
नवगछिया अपडेट : नवगछिया के श्रीपुर अमघट्टा गांव निवासी राजाराम सिंह ने तेतरी मुखिया एवं भाजपा के पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष पुलकित सिंह और उनके समर्थकों पर जेसीबी से घर तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलकित मुखिया ने आरोप को निराधार कहा है।
No comments :
Post a Comment