pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 27 March 2014

बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन : विरोधियों पर शाहनवाज ने किया प्रहार



लोकसभा अपडेट : गोपालपुर के गोसांयगांव में भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भागलपुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन ने कहा की गोपालपुर के विधायक कहते हैं कि मैने शाहनवाज को सांसद बनाया लेकिन सच्चाई यह है कि गोपाल मंडल अपने पैतृक  गांव के अपने ही बूथ पर गत लोकसभा चुनाव में 14 मत ही दिलवा पाये। आने वाले विधानसभा चुनाव में गोपाल मंडल की जमानत भी जप्त होने वाली है ।  श्री हुसैन ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का मकसद भागलपुर में जदयू की  जीत से नहीं शाहनवाज हुसैन के हार से है लेकिन उनहोंने ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतरा है जो विधानसभा चुनाव में नाथनगर से बुरी तरह से पराजित हो गए थे। राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी हमारे छोटे भाई बिहपुर विधायक ई शेलेन्द्र के लायक भी नहीं है। गत विधानसभा चुनाव में बिहपुर से बुलो मंडल को हमारे छोटे भाई ई शेलेन्द्र ने पराजित कर दिया था। उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले ही विरोधी दलों ने बिना जनाधार वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतार कर हथियार डाल दिया है। सभा में कोसी स्नातक क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान पार्षद डा एनके यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन को मतदान कर मतदाता सांसद के साथ साथ एक केन्द्रीय मंत्री भी चुनेगे। ऐसा सौभाग्य चुनिंदा क्षेत्र के मतदाताओं को मिलता है। भागलपुर में बांकी विरोधी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है। सभा में बिहपुर विधायक ई शेलेन्द्र, राजद से भाजपा में आये दीपक सिंह, जिला अध्य़क्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, मुकेश राणा आदि अंन्य भी मौजूद थे।  

No comments :

Post a Comment