pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 27 March 2014

बदल गयी दलीय निष्ठा : रघुनाथ और राजनीति राजद में शामिल


दल बदल अपडेट : बिहपुर में लंबे समय से जदयू की राजनीति में सक्रिय राजनीति प्रसाद तांती और जदयू के पूर्व प्रखंड अध्य़क्ष रघुनाथ दास ने राजद का दामन थाम लिया है। मालूम हो कि  जदयू प्रखंड अध्य़क्ष पद पर चुनाव हार जाने के बाद रघुनाथ संगठन में रहते हुए बगावती तेवर में थे तो राजनीति तांती भी इन दिनों संगठन में दरकिनार कर दिये गये थे। रघुनाथ विधानसभा चुनाव से पहले राजद में थे तो स्थापना काल से ही श्री तांती जदयू में थे। एक सादे समारोह में समर्थकों के साथ दोनों नेता  राजद के भागलपुर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार बूलो मंडल के समक्ष राजद में शामिल हुए है।  

No comments :

Post a Comment