pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 26 March 2014

यादव जी टीम की अगली फ़िल्म "युवा क्रांति"


पॉलीवुड अपडेट : नवगछिया में बनी भोजपुरी फ़िल्म यादव जी की सफलता से प्रेरित होकर कोसी गंगा फ़िल्मस ने अगली भोजपुरी फ़िल्म "युवा क्रांति"  की घोषणा कर दी  है। नवगछिया में बुधवार को आयोजित कोसी गंगा फ़िल्मस  के सदस्यों ने बैठक कर विचार विमर्श के बाद इस फ़िल्म की घोषणा की है। "युवा क्रांति"  के मुख्य किरदारों में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह, मोनालिसा और अवधेश मिश्रा  को शामिल करने के लिए बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया है।  फ़िल्म के कहानीकार आर के रंजन ने बैठक में पूरी कहानी  को टीम के सदस्यों के समक्ष रखा है।  निर्णय लिया गया की यादव जी फ़िल्म के तरह ही अधिकांश कलाकार नवगछिया और आस पास के क्षेत्रों से लिए जायेंगे। आने वाली फ़िल्म का मीडिया पार्टनर ऑन लाइन समाचार पत्रिका थाना बिहपुर अपडेट www.bihpur.tk को बनाया गया है।   बैठक में दिलीप आनंद, नरेंद्र गुलशन,  डॉ गोपाल भारती, गीतकार पंकज प्रियदर्शी,  लोकगायक चेतन परदेसी, दीपक कुमार, अनीश कुमार, सुशील मनमौजी, संजय यादव, पप्पू, डॉ सुनील, त्रिभुवन कुमार, संजय, राजेश भाई आदि अन्य भी थे। 

No comments :

Post a Comment