टी स्टाल अपडेट : लोकसभा चुनाव में कौन प्रधानमंत्री होगा यह चुनावी मुद्दा बन चुका है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो विपक्षी पार्टी नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री ना बने इस बात को चुनावी मुद्दा बनाया है। ऐसी स्थिति में आवाम के समस्याओं से जुड़े मुद्दे गायब हो चुके हैं । नरेंद्र मोदी को एक चाय वाले के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। इस स्थिति में हम असली चाय वालों के बीच जा कर उनसे पाँच सवाल पूछ रहे है। आज हम बिहपुर के प्रिंस टी स्टाल पर गये। यहाँ के प्रबंधक नवगछिया अनुमंडल चाय दुकानदार संघ के अध्य़क्ष रतन कुमार साह हैं। प्रस्तुत है रतन से पूछे गये पाँच सवालों के उन्ही के शब्दों में जवाब-------------------------------------------------------------
सवाल : नमो या नरेंद्र मोदी कौन हैं ?
जवाब : नमो कौन हैं नहीं जानते लेकिन नरेंद्र मोदी को जानते है।
सवाल : आपके लोकसभा क्षेत्र में कौन कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं?
जवाब : शाहनवाज हुसैन , बूलो मंडल , अबु कैशर। इन लोगों के बाद अन्य को नहीं जानते है।
सवाल : लोकसभा चुनाव से आप कितने आशान्वित हैं।
जवाब : अबतक हुए चुनाव के बाद निराशा हाथ लगी है। आगे भी ऐसा ही होगा।
सवाल : लोकसभा चुनाव में आपके जैसे चाय वाले की क्या भुमिका होगी ?
जवाब : चुनाव में चाय की बिक्री काफी बढ़ जाती है। लोगों को अच्छा चाय पिलाना एक चाय वाले की यही भुमिका होगी।
सवाल : कैसा हो आपका सांसद ? जवाब : क्षेत्र का विकास करने वाला हो।
नोट : रतन से साक्षात्कार के समय मौके पर ज्ञानदेव कुमार, राहुल कुमार, किशोर कुमार आदि युवक मौजूद थे।
No comments :
Post a Comment