pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 30 March 2014

जयरामपुर के मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार


लोकसभा अपडेट : जयरामपुर के मतदाताओं ने  एक बैठक कर गांव के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर इसके लिये नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। नेताओं के उदासीनता का बदला आसन्न लोकसभा चुनाव में वोट जयरामपुर के मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार  कर लिया जायेगा। हालांकि गांव में एक जुटता नहीं है। पूरा गांव कई खेमों में बंटा है लेकिन इस बात में सच्चाई है की आजादी के बाद जयरामपुर का सम्यक विकास नहीं हो पाया। 

No comments :

Post a Comment