बिहपुर अपडेट : बॉल बैडमिंटन संघ के प्रांतीय अध्य़क्ष नवल किशोर यादव के पटना स्नातक श्रेत्र से विधान पार्षद पद पर निर्वाचित होने पर बॉल बैडमिंटन संघ नवगछिया ने ख़ुशी का इजहार करते हुए जम कर मिठाई का वितरण किया है और श्री यादव को शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया है। इस अवसर पर बॉल बैडमिंटन संघ नवगछिया के अध्य़श राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू, सचिव ज्ञानदेव कुमार, इमरान, राहुल, मणिकश्यप, गुलजार, राशिद, प्रशांत, रोहित्य, प्रह्लाद, गौतम, मुकेश, आशुतोष, सुमन, सुप्रिया, सिमरन, बैष्णवी, काजल, नंदनी, प्रियंका, आकांक्षा, नीतू, सोनाली, अन्नपूर्णा, लक्षमी, करिश्मा, सोनम, पिहुराज आदि ने भी ख़ुशी का इजहार किया है ।
Sunday, 30 March 2014
विधान पार्षद बनने पर ख़ुशी
बिहपुर अपडेट : बॉल बैडमिंटन संघ के प्रांतीय अध्य़क्ष नवल किशोर यादव के पटना स्नातक श्रेत्र से विधान पार्षद पद पर निर्वाचित होने पर बॉल बैडमिंटन संघ नवगछिया ने ख़ुशी का इजहार करते हुए जम कर मिठाई का वितरण किया है और श्री यादव को शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया है। इस अवसर पर बॉल बैडमिंटन संघ नवगछिया के अध्य़श राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू, सचिव ज्ञानदेव कुमार, इमरान, राहुल, मणिकश्यप, गुलजार, राशिद, प्रशांत, रोहित्य, प्रह्लाद, गौतम, मुकेश, आशुतोष, सुमन, सुप्रिया, सिमरन, बैष्णवी, काजल, नंदनी, प्रियंका, आकांक्षा, नीतू, सोनाली, अन्नपूर्णा, लक्षमी, करिश्मा, सोनम, पिहुराज आदि ने भी ख़ुशी का इजहार किया है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment