स्पोर्ट्स अपडेट : नारायणपुर में जिला वुडबॉल संघ भागलपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय वुडबॉल प्रशिक्षण शिविर रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अशोक यादव और जिला वुडबॉल संघ भागलपुर के अध्य़क्ष ज्ञानदेव कुमार ने अपने सम्बोधन के माध्यम से खिलाडियों का हौसलाफजाई किया है। ज्ञानदेव ने सम्बोधन में यह भी कहा कि जल्द ही संघ की ओर से जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में सचिव बबलू कुमार, सुदामा साह, सियाराम यादव, प्रशांत, रोहित्य, प्रह्लाद, गौतम, मुकेश, आशुतोष, सुमन, सुप्रिया, सिमरन, बैष्णवी, काजल, नंदनी, प्रियंका, आकांक्षा, नीतू, सोनाली, अन्नपूर्णा, लक्षमी, करिश्मा, सोनम, पिहुराज आदि अन्य भी थे।
Sunday, 30 March 2014
सात दिवसीय वुडबॉल प्रशिक्षण शिविर संपन्न
स्पोर्ट्स अपडेट : नारायणपुर में जिला वुडबॉल संघ भागलपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय वुडबॉल प्रशिक्षण शिविर रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अशोक यादव और जिला वुडबॉल संघ भागलपुर के अध्य़क्ष ज्ञानदेव कुमार ने अपने सम्बोधन के माध्यम से खिलाडियों का हौसलाफजाई किया है। ज्ञानदेव ने सम्बोधन में यह भी कहा कि जल्द ही संघ की ओर से जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में सचिव बबलू कुमार, सुदामा साह, सियाराम यादव, प्रशांत, रोहित्य, प्रह्लाद, गौतम, मुकेश, आशुतोष, सुमन, सुप्रिया, सिमरन, बैष्णवी, काजल, नंदनी, प्रियंका, आकांक्षा, नीतू, सोनाली, अन्नपूर्णा, लक्षमी, करिश्मा, सोनम, पिहुराज आदि अन्य भी थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment