pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 28 March 2014

बोले बूलो : बाहरी नेताओं ने दियारा को दर्द के सिवा कुछ ना दिया



लोकसभा उपडेट : भागलपुर संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने शुक्रवार को नाथनगर और बिहपुर के गंगा दियारा इलाकों का सघन जनसंपर्क किया।  इस क्रम में उन्होंने दियारा के लोगों के दर्द से रु ब रु हुए और कहा की बाहरी नेताओं ने दियारा को दर्द के सिवा कुछ ना दिया। गंगा दियारा का यह इलाका विकास की रौशनी से मरहूम है। इसमे बाहरी नेताओं का भी कसूर नहीं है।  आखिर बाहरी लोग दूसरों के लिए अपने दिल में दर्द कैसे पैदा करेंगे। बूलो  मंडल ने कहा कि वे वादा नहीं काम में भरोसा करते है। इस बार किसी गैर को नहीं भागलपुर के बेटे को सांसद बना कर देखें और निश्चिन्त रहें क्यों कि बूलो मंडल ने अपने जीवन में अगर कुछ हासिल किया है तो वो है आपनों का भरोसा। श्री मंडल के साथ लोकसभा चुनाव प्रवक्ता अरुण कुमार यादव भी साथ थे। 

No comments :

Post a Comment