मधेपुरा से जिला बदर अपराधी राजीव यादव की कदवा में मारा गया
नवगछिया अपडेट : नवगछिया के कोसी पार कदवा गांव में शातिर अपराधी व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदा नन्द यादव के साला मधेपुरा के बिहारीगंज थाना के बभनगामा निवासी राजीव यादव की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार यह घटना लगभग साढ़े तीन बजे शाम को गुरुथान कदवा के आश्रम टोला के बिट्टा के समीप घटी है। चशमदीद राहुल कुमार से जानकारी मिली है कि अपराधियों ने राजीव को फोन कर बुलाया और गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक राजीव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। बिहारीगंज थाना में राजीव के विरुद्ध जघन्य वारदातों के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। हत्या के मामले में राजीव को उम्र कैद की सजा भी निचली अदालत ने दिया है। फ़िलहाल वह जमानत पर था। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजीव को मधेपुरा पुलिस ने जिला बदर भी कर दिया था। इसी कारण से वह इन दिनों आपने जीजा के यहाँ ढोलबज्जा में रह रहा था।
No comments :
Post a Comment