इस माह 28 मई (बुधवार) का दिन बेहद खास है। इस दिन शनि जयंती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव न्यायाधीश हैं। वर्तमान समय में शनि की
भक्ति करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, इसी वजह से हर शनिवार शनि
मंदिरों में भीड़ लगी रहती है। जिन लोगों पर शनि देव की कृपा हो जाती है,
उन्हें जीवन में सभी सुख और सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं। यदि आप भी शनि
को प्रसन्न करना चाहते हैं और मालामाल होना चाहते हैं तो 28 मई के दिन
दुर्लभ योग बन रहे हैं। इन योगों में शनि के निमित्त किए गए उपाय व्यक्ति
को भाग्यशाली बना सकते हैं।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार इस समय शनि उच्च का
है एवं राहु के साथ तुला राशि में स्थित है। साथ ही, शनि वक्री भी है।
जैसा योग इस शनि जयंती पर बन रहा है, वैसा ही योग आने वाले समय में 2042
में बनेगा। शनि नवंबर-14 में तुला से वृश्चिक राशि में चले जाएगा।
इस वर्ष शनि जयंती बुधवार को आएगी। बुधवार का स्वामी ग्रह बुध है। बुध
ग्रह और शनि देव परस्पर मित्रता का भाव रखते हैं। इस वजह से इस दिन किए गए
उपायों से बहुत जल्दी शुभ फल प्राप्त होंगे।
No comments :
Post a Comment