इस शनिवार, 24 मई 2014 को विशेष योग है। इस दिन एकादशी है। शनिवार और
एकादशी का योग सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाला है। इस दिन यहां दिए गए उपाय
करने पर हनुमानजी के साथ ही सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।
शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष आराधना की जाती
है, व्रत-उपवास किए जाते हैं। एक वर्ष में 24 एकादशियां आती हैं और सभी
एकादशियों का अलग-अलग महत्व है। इस शनिवार अचला एकादशी है।
शनिवार और एकादशी के योग में हनुमानजी के उपाय बहुत जल्दी शुभ फल
प्रदान करने वाले माने गए हैं। शनिवार हनुमानजी की कृपा पाने का विशेष दिन
है। शास्त्रों के अनुसार शनिवार शनिदेव का दिन है और इस दिन जो भी व्यक्ति
हनुमानजी का पूजन करता है उसे शनि के दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
अचला एकादशी का महत्व
हिन्दी पंचांग के अनुसार अभी ज्येष्ठ माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है और
इस पक्ष में आने वाली एकादशी को अचला या अपरा एकादशी कहते हैं। इस वर्ष यह
एकादशी शनिवार, 24 मई को है। अचला एकादशी पर व्रत-उपवास और पूजन करने से
पिछले समय में किए गए सभी पापों का प्रभाव खत्म हो जाता है। पुण्य कर्मों
में वृद्धि होती है।
No comments :
Post a Comment