pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 12 May 2014

किडनी के लिए वरदान है दो घूंट वाइन

Symbolic Image 
 
अब वाइन सिप करने के बाद आपको कुछ गलत फील करने की जरूरत नहीं है. एक रिसर्च में दावा किया गया है कि वाइन के कुछ घूंट आपकी किडनी के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं.वाइन के घूंट किडनी को तो स्‍वस्‍थ रखेंगे ही, साथ ही ये उन लोगों के दिल की भी हिफाजत करेंगे, जो पहले से किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं. कोलोराडो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का दावा है कि जो व्‍यक्ति एक दिन में एक ग्‍लास से कम वाइन का सेवन करते हैं, उन्‍हें किडनी से संबंधित बीमारियां 37 फीसदी कम होती है, बजाए उनके जो वाइन ही नहीं पीते हैं.
रिसर्चर्स के मुताबिक वाइन के कुछ घूंट उनके लिए भी फायदेमंद होते हैं, जिन्‍हें पहले से किडनी और हृदय की बीमारी है. इस रिसर्च को डॉक्‍टर तपन मेहता के नेतृत्‍व में अंजाम दिया गया. मेहता ने इस रिसर्च के लिए नेशनल हेल्‍थ एंड न्‍यू‍ट्रीशन एक्‍जामिनेशन के 2003 से 2006 के बीच 5852 लोगों (इनमें से 1031 किडनी की बीमारी से ग्रसित थे) के बीच कराए गए सर्वे का सहारा लिया.
नेशनल किडनी फाउंडेशन के डायरेक्‍टर (साइंटिफिक एक्टिविटीज) थॉमस मैनली का कहना है कि पहले की स्‍टडी यह बताती थीं कि वाइन का हल्‍का सेवन आपके हृदय और डायबिटीज के लिए फायदेमंद है, लेकिन यह रिसर्च कम वाइन के सेवन और इससे कम होते किडनी रोग पर प्रकाश डालती है.


No comments :

Post a Comment