pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 30 May 2014

वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, हालत चिंताजनक


खरीक अपडेट : खरीक पीएचसी के समीप शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बिहपुर के बिक्रमपुर निवासी सुरेन्द्र नारायण मिश्रा पर सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. अधिवक्ता को गोली पीठ के दाहिने हिस्से में ऊपर की ओर लगी है. वे मोटर साईकिल के सुबह 5 -30 बजे अपने घर से रवाना हुए थे उनके साथ एक और व्यक्ति था. घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर किया गया. समाचार लिखे जाने तक उनकी हालत चिंताजनक थी. अब तक उनके शरीर से गोली नहीं निकला जा सका था. घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र मायागंज पहुँच कर इलाज की व्यवस्था में लग गए थे. अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता महंथ नवल किशोर दास ने जानकारी दी है कि चिकित्सकों के अनुसार  घायल अधिवक्ता का यहीं पर समुचित इलाज हो जायेगा, उन्हें बचा लेने की संभावना है. कहा जा रहा है कि अपराधी उनके गांव से ही मोटर साईकिल से उनका पीछा कर रहे थे. घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. मालूम हो कि सुरेन्द्र नारायण मिश्रा नवगछिया विधिक संघ के सचिव है और गांव में वे काफी लोकप्रिय है. घटना के बाद नवगछिया और भागलपुर व्यवहार न्यायालय में कार्य बहिष्कार कर दिया गया है. घटना के तीन घंटे बाद भी स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी. 

No comments :

Post a Comment