बिहपुर अपडेट : बिहपुर के रेलवे ग्राउंड में नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन कर बालक बालिका टीम की घोषणा संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु दा और सचिव ज्ञानदेव कुमार ने कर दी है. मालूम हो कि 24 से 28 अगस्त तक पटना के किलकारी सेंटर में होने वाले बिहार राज्य अंडर 17 बालक बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में यह टीम शिरकत करेगी। घोषित टीमें इस प्रकार हैं.
बालक वर्ग : राजीव, अमन, राकेश, राजा, अमित, विद्यासागर, प्रशांत, अविनाश, जेम्स।
बालिका वर्ग : प्रियंका, नंदनी, लिपि, नीलम, अन्नपूर्णा, नीतू, निक्की, काजल, छोटी।
चयन प्रतियोगिता का उदघाटन बिहपुर बिधान सभा क्षेत्र के एमएलए इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने किया। अपने सम्बोधन माध्यम से उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की. मौके पर चयनकर्ताओं में गुलजार, राहुल, मो राशिद, मणिकश्यप, चंदू गुप्ता मौजूद थे. मौके पर अतिथियों में पूर्व मध्य रेल के A. E. N. मनोहर चौधरी, गोपाल चौधरी मौजूद थे.

No comments :
Post a Comment