बदल गयी दलीय निष्ठा : पूर्व सांसद अनिल यादव ने भाजपा का थामा दामन

बिहपुर अपडेट : नवगछिया के गोपालपुर निवासी कॉंग्रेस नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने अपनी दलीय निष्ठा बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया है. जानकारी मिली है कि उन्होंने पटना में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है. चर्चा में बात यह है कि श्री यादव ने विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लोभ में भाजपा की ओर अपना रुख किया हैं. यह भी बताना जरुरी है कि गोपालपुर में पहले से ही करीब डेढ़ दर्जन लोग भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. टिकट किसको मिलेगा यह बात तो भविष्य तय करेगा लेकिन अगर श्री यादव को टिकट मिल भी जाता हैं तो उस समय गोपालपुर भाजपा में अंतर्कलह परवान पर होगा। इलाके के जानकार इस तरह के बात कर रहे हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं भागलपुर विधानसभा उपचुनाव की पुनरावृति गोपालपुर विधानसभा चुनाव में न हो जाय. फ़िलहाल भाजपा नेता सुरेश भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, तेतरी के मुखिया पुलकित सिंह, वार्ड पार्षद विनोद मंडल आदि अन्य भी टिकट के दावेदारी को लेकर चर्चा में हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी सरकार के घटक दल रालोसपा के लोगों का कहना हैं कि गोपालपुर सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में होंगे। रालोसपा के कार्यकर्ता नवगछिया प्रखंड प्रमुख मनकेश्वेर सिंह उर्फ मंटू को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह की परिस्थिति मे पूर्व सांसद अनिल यादव अपने आपको विधानसभा चुनाव की राजनीति में किस तरह सक्रिय रख पाते हैं. वैसे यह भी बता दें पिछले 20 वर्षों राजनितिक जीवन कई बार पूर्व सांसद अनिल यादव अपनी दलीय निष्ठा बदल चुके हैं. कहा जा रहा है कि इन दिनों बिहपुर विधानसभा सभा के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र के साथ श्री यादव के प्रगाढ़ सम्बन्ध हैं. अनिल कुमार यादव 90 के दशक में काफी कम समय के लिए खगरिया संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे थे। उस समय नवगछिया खगरिया लोकसभा के परिसिमन में था.
No comments :
Post a Comment