pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday 13 November 2014

एक सप्ताह से लापता है सोनवर्षा के 5वीं का छात्र शिवम


बिहपुर अपडेट : बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा  वार्ड न.13निवासी विजय कुंवर के 5वीं कक्षा में पढ़ने वाला 11वर्शीय छात्र  शिवम उर्फ गोलू का एक सप्ताह बाद भी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है।ज्ञात हो कि 7नवम्बर को पढ़ने मध्य विद्यालय सोनवर्षा दियारा पढ़ने गया था वह तभी से लापता है।।जहां से उसका किताब तो स्कूल के शिक्षक ने घर पहंुचा दिया।तभी से उसका पुत्र अभी तक घर नहीं लौटा हेै।इस बावत लापता बच्चे के पिता ने थाना व ग्राम कचहरी में बच्चे के लापता होने की सूचना दी है।वह फूल ब्लू रंग का जिंस सर्ट व हाफ पैंट पहना है।पह अंगिका बोलता है।बच्चे की खोज में पिता व परिवार के अन्य सदस्य हर संभव जगह समेत कुछ भी सूचना पर वहां पहुंच जाते है।लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है।पिता ने बताया कि उसने गोलू को पढ़ने के लिए डांटा है।


भूमि विवाद को लेकर मारपीट

बिहपुर : सहायक थाना भवानीपुर क्षेत्र के बलाहा निवासी अंबिका प्रसाद मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमें उसने भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसमें उसने गांव के ही राविलाष पंडित,बोलबम पंडित,प्रकाष पंडित,अनिल पंडित व सुनील पंडित को नामजद किया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


बिहपुर में क्विज  व झंडापपुर में बाल मेला आज

बिहपुर : प्रथम प्रधानमंत्री रहे स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती पर शुक्रवार को बिहपुर के रवि मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनेगा।प्राचार्य भोलादत्त झा ने बताया कि बाल दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।वहीं झंडापुर के कैरियर सोल्यूषन सेंटर के द्वारा बाल मला का आयोजन होगा।निदेशक कृष्ण चौधरी  ने बताया कि इससे पूर्व गांव के सड़को सफाई भी की जाएगी।

बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आज

बिहपुर : नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के बैनर तले  शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर तृतीय रवि मेमोरियल अंतर जिल बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगा।जिलाध्यक्ष घंटु सिंह व सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता बिहपुर रेलवे दुर्गा स्थान मैदान में होगा।

झंडापुर में  स्वच्छता रैली,की सफाई

बिहपुर : प्रखंड के झंडापुर में गुरूवार सरस्वती शिशु  मंदिर की भैया बहनो बाल दिवस की पूर्व संध्या पर स्वच्छता रैली निकाल कर रास्तो की सफाई किया।साथ ही लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील किया।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव रविरौशन,अध्यक्ष,संरक्षक षिव कुमार,प्रधानाचार्य संजय झा व आचार्य आमोद जी,सुधाकर जी,चक्रभाल जी,यिूष व अजीत आदि की सक्रिय भागीदारी रही।


बीडीओ ने किया अक्षर आंचल मेला का उद्घाटन

बिहपुर :  गुरूवार को प्रखंड के बिहपुर सीआरसी के द्वारा महादलित,अल्तसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजनान्तर्गत मेला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने फीता काटकर व समूह के साथ साक्षरता दीप जलाकर किया।इस मेले में बिहपुर सीआरसी की बेहतर व अव्वल नवसाक्षर सितारा खातून की तस्वीर भी लगाई थी।बीडीओ ने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को साक्षर व निरक्षर में होने वाले अंतर को बताकर षिक्षा से अपने जीवन को प्रकाषवान बनाने को कहा।मेले के दौरान साक्षर महिलाओं ने साक्षरता गीत गाकर कार्यक्रम की विधिवत षुरूआत किया।मेले में पूर्व प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपेन्द्र मंडल,केआरपी जिज्ञाधर जिग्र,अलखनिरंजन पासवान,प्रभारी प्रधानाध्यापिका हीरा कुमरी व विजयभूशण कुंवर,षिक्षक रमण कुमार आदि ने षिक्षा के जीवन में महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन सीआरसी समन्वयक विनय कुमार राय ने किया।मेले में असाक्षर महिलाओं को जागरूकता नारों से षिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।इस मेले में तालिमी मरकज के षिक्षा स्वयंसेवक मु.फरीद,टोलासेवक सह संघ अध्यक्ष नागेष्वर रजक,गोविंद रजक,बिनोद चैधरी,पवन रजक व कल्पना कुमारी समेत बड़ी संख्या में साक्षर व असाक्षर महादलित,अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाएं शामिल थी।

No comments :

Post a Comment