फिल्ड अपडेट: भागलपुर के एम एम महाविद्यालय में 17 से 19 नवंबर से होने वाले इंटर काॅलेज पुरुष महिला बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जीबी काॅलेज नवगछिया टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में राहुल कुमार कप्तान, आकिल रजा, शुभम कुमार, आशिम रजा, कुंदन कुमार, मो जहांगीर, मो तमहिद बाबू, अभिजीत कुमार, निशात कुमार हैं. टीम का कोच अरसदुल कादरी को बनाया गया है. खिलाड़ियों का चयण प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया. मौके पर बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार की भी मौजूदगी थी. टीम की घोषणा जीबी काॅलेज के खेल विभाग के अध्यक्ष प्रो रामदेव यादव ने की है.
बिहपुर : प्रखंड के स्वराज आश्रम स्थित कांगेस भवन में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती को कांग्रेसजनों ने धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाया, जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमर व जिला महासचिव मु.इरफान आलम के संचालन में हुआ। मौके पर जिला सचिव अषोक गोस्वामी,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जे.पी.सिंह,डा.रविन्द्र कुमार षर्मा,विमलेन्द्र चैधरी,पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर चैधरी,राजनीति सिंह,अजमेरी खातुन‘मतवाला’,दूलो देवी,विंदेष्वरी महतो,नरेश चौधरी, मुश्ताक आलम, परमानंद राय, रंजीत राणा व बालकृष्ण चौधरी आदि ने पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का बताते हुए उनके दिखाए मार्गों को वर्तमान समय में और भी प्रासांगिक बताया। इधर प्रखंड के चौधरी टोला झंडापुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाया गया । बाल दिवस पर छात्र-छात्राओं ने गांव की सड़कों पर झाडू़ लगाकर लोगों को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद पं.नेहरू के 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर सबों ने श्रद्धांजली के पुश्प अर्पित चढ़ाए। छात्र-छात्राओं ने खुद के बनाए खाद्य पदार्थों का स्टाल प्रदशर्नी लगाया।
बभनगामा में मारपीट प्राथमिकी दर्ज
बिहपुर : प्रखंड के बभनगामा में गुरूवार को नाला से पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जिसको लेकर भगली मोदी ने जर्नादन मोदी,संजीत मोदी व ब्रजेश मोदी को नामजद करते हुए जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments :
Post a Comment