pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 15 November 2014

कटिहार ने खगड़िया को हराया



बिहपुर :  शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय,मड़वा के ग्राउंड पर जय बाबा गरीब दास मेमोरियल अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में  कटिहार की टीम ने खगड़िया की टीम को 25रनो से हराया। टास जीत कर कटिहार ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट के नुकसान पर 183रन बनाए।जिसमें बिट्टू ने सबसे अधिक 25रनों का योगदान दिया। खगड़िया की ओर स मोहित ने तीने विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की पूरी टीम 158 रन ही बना पाई। जिसमें राकेश ने सबसे अधिक 93 रनों का योगदान दिया। कटिहार की ओर से बिट्टू ने 3 विकेट लिया। मैन आफ द मैच खगड़िया के बिट्टू को चुना गया । इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक ई. शैलेन्द्र ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सरपंच सुनील चैधरी, मुखिया पवन राय, पूर्व मुखिया नरेश चैधरी, पैक्स अध्यक्ष शभु राय, लक्ष्मण चैधरी, रूपेश  कुमार, मृत्युंजय पाठक आदि कई ग्रामीण गणमान्य लोग मौजूद थे।  बताया गया कि रविवार को दूसरा मैच भागलपुर व अररिया के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में अनंत, गौरव, मिथुन, सौरभ व बालाजी आदि जुटे हुए है।

No comments :

Post a Comment