pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 15 November 2014

बाल बैडमिंटन में बुनियादी विद्यालय ने ओमिनी कोचिंग सेंटर को हराया


बिहपुर : शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में बिहपुर के रेलवे दुर्गास्थान मैदान पर शुरू हुए तृतीय अंतर जिला रवि मेमोरियल बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाईनल में राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय,बिहपुर ने ओमिनी कोचिंग सेंटर को 29रू27ए29रू26 से हराया।प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर रविरंजन व सन्नी को चुना गया। मैच में रेफरी की भूमिका राशिद, राकेश, राहुल, अमित, नवीन, राजा व शुभम ने निभाया। विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कारों का वितरण रेलवे एईएन रविन्द्र कुमार राज,आरएमपीएस के प्राचार्य भोलादत्त झा, कोचिंग सेंटर के निदेशक एस.के.झा ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष घंटु सिंह संचालन सचिव ज्ञानदेव कुमार ने कया। प्रतियोगिता में पुलिस जिले के विभिन्न प्रखंडो के आठ टीमो ने भाग लिया।

No comments :

Post a Comment