pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 18 November 2014

बालक वर्ग में नवगछिया जीबी काॅलेज बना विजेता

नवगछिया अपडेट: भागलपुर के एमएम काॅलेज में खेले जा रहे बाल बैडमिंटन इंटर काॅलेज टूर्नामेंट पर बालक वर्ग में नवगछिया जीबी काॅलेज और बालिका वर्ग में  एसएम कॉलेज  ने कब्ज़ा जमा लिया है. इस अवसर पर  भागलपुर तिलकामांझी विवि के कुलपति रामाशंकर दूबे ने खिलाडियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि पहली बार विवि खेलों में बाॅल बैडमिंटन को शामिल किया गया है. यह खेल बहुत की मनोरंजक और रोमांचित करने वाला है. खेल की बहुत सारी खुबियों को देखते हुए इसे विवि खेलों में शामिल किया गया है. इस खेल में भी खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं. इस अवसर पर नवगछिया बाॅल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू, सचिव ज्ञानदेव कुमार, साहिन अख्तर, नसर आलम आदि कई खेलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी.

No comments :

Post a Comment