नारायणपुर अपडेट: नारायणपुर राजमार्ग के भगवान पेट्रोल पंप के समीप रात को आठ बजे एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आये बाइक पर सवार दो लोगों में एक की मौत मौके पर ही हो गयी है. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. मृतक खगड़िया जिला के भकास निवासी प्रदीप सिंह बताया जा रहाहै. जबकि गंभीर रुप से घायल नवगछिया के मदहदपुर निवासी रविंद्र कुमार उर्फ भूषण है. वहीं भवानीपुर थाना क्षेत्र के ही बीरबन्ना के पास एक हुंडई कार और पीकअप के टक्कर में मानसी खगड़िया निवासी अमित कुमार चैधरी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.
Sunday, 16 November 2014
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर
नारायणपुर अपडेट: नारायणपुर राजमार्ग के भगवान पेट्रोल पंप के समीप रात को आठ बजे एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आये बाइक पर सवार दो लोगों में एक की मौत मौके पर ही हो गयी है. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. मृतक खगड़िया जिला के भकास निवासी प्रदीप सिंह बताया जा रहाहै. जबकि गंभीर रुप से घायल नवगछिया के मदहदपुर निवासी रविंद्र कुमार उर्फ भूषण है. वहीं भवानीपुर थाना क्षेत्र के ही बीरबन्ना के पास एक हुंडई कार और पीकअप के टक्कर में मानसी खगड़िया निवासी अमित कुमार चैधरी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment