pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 15 November 2014

नरायणपुर में बिहपुर विधायक ने बांटे चेक

नारायणपुर:- नारायणपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के दो सौ चैबीस इन्दिरा आवास के लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के लिये प्रत्येक लाभुक को शनिवार को बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र की मौजूदगी में  पैंतीस हजार रूपये दिया गया। इन्दिरा आवास सहायक रूबिना खातुन द्वारा विधायक को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश ठाकुर, मनरेगा पीओ ब्रजेश तिवारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामपुकार राम, महेन्द्र सिंह कुशवाहा, शशिभूषण यादव, गौवर चैघरी, दिनेश यादव, सुजय, अमरजीत, मोहनलाल सहित सभी कर्मचारी व गणमान्य थे।   सात अप्रैल को प्रखण्ड के शाहजादपुर पंचायत के विशनपुर में नहाने के दौरान डूबी चार बच्ची रीता, इन्दु, ममता, गुडिया के परिजनों को  डेढ-डेढ लाख रूपये का चेक प्रदान किया।

No comments :

Post a Comment