pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 15 November 2014

बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप: मुकेश की कप्तानी में उतरेगा जेपी काॅलेज


नारायणपुर : आगामी सत्रह नवंबर से भागलपुर में होनेवाले अन्तरमहाविद्यालय वाॅलबैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये शनिवार को बालक वर्ग से आठ खिलाडियों का चयन प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 राजवंश यादव कि उपस्थिति में कोच जुलफिकार अली ने नवगछिया बाॅलबैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार कि देखरेख में ट्रायल लेकर काॅलेज मैदान पर किया। ट्रायल के बाद मुकेश कुमार को कप्तान,जेम्स कुमार को उपकप्तान, कुमार शुभम, रोहित कुमार,प्रहलाद पोद्दार,आसिफ रजा,अभिषेक कुमार, अमर कुमार पोद्दार का चयन किया गया। इस  अवसर पर काॅलेजकर्मी सुबोध यादव,उग्रमोहन ठाकुर, धीरेन्द झा, मो0 अबुल आसीम सहित कई कर्मचारी थे।




No comments :

Post a Comment