एक पुत्री के जन्म पर दस वृक्ष लगाने की परंपरा के कारण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड का धरहरा गांव विश्व स्तर की पहचान रखता है. इसी गांव के पंकज मेहता भोजपुरी सिने जगत में प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं. छोटे पर्दे के कई चर्चित धारावाहिकों में नजर आ चुके पंकज ने भोजपुरी की कई सफल फिल्में दी हैं. इन दिनों उनकी भोजपुरी फिल्म "प्यार के रंग लाल होला " पूर्व बिहार के सिनेमा घरों में क्रमशः प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में पंकज नायक की भूमिका में हैं. जबकि फिल्म के दूसरे नायक की भूमिका में धनबाद के सागर कुमार कर रहे हैं. केआर फिल्मस के बैनर तले बनी यह फिल्म को भोजपुरी के चलताउ लिक से हट कर है. फिल्म के निर्देशक कासिफ राजा हैं तो फिल्म के निर्माता काफिस राजा व अजीताभ तिवारी हैं. फिल्म के गीतों को सोनू सुदेश ने स्वर बद्ध किया है. कहानी, पटकथा और गीत ओमप्रकाश साव का है. कोरियोग्राफी जेडी ने किया है. पंकज का कहना है कि भोजपुरी समाज के दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है.
No comments :
Post a Comment