pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 3 August 2012

प्रीतम हत्याकांड के विरोध में धरना

 नवगछिया में प्रीतम हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को नाथनगर स्थित महंत जी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में बिहार बंगाली समिति की बैठक सुब्रत कुमार आचार्या की अध्यक्षता में हुई। समिति के सचिव अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रीतम की हत्या के 25 दिनों के बाद भी पुलिस हत्यारे को दबोच नहीं सकी है। घटना के विरोध में शनिवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन प्रांगण में धरना दिया जाएगा।
समिति की उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद काकुली बनर्जी ने कहा कि घटना हाई प्रोफाइल है। इसके बावजूद हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर है। जब तक असली कातिल पकड़े नहीं जाते तब तक धरना, प्रदर्शन, हड़ताल व बंदी का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। धरना में बंगाली समिति की महिलाएं भी शिरकत करेंगी। दूसरी ओर जिला कमेटी की बैठक में महासचिव निरुपम कांति पाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपराधमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास विफल हो रहा है। मौके पर देवाशीष बनर्जी, सुनील चटर्जी, डॉ. दीप छंदा घोष, देतदत्त, गणेश, अमित, ज्योति, माया, मोनिका, महेश, प्रदीप, कालीदास, राजीव कुमार, कृष्ण मुरारी, पुरुषोत्तम, शंकु, आशिष व सोनू आदि मौजूद थे।

No comments :

Post a Comment