मामले में छट्ठ सहनी की संलिप्तता पर पुलिस आश्वस्त है. पुलिस छट्ठ के सगे संबंधियों के घरों पर भी दस्तक देकर उसका पता लगा रही है. कटिहार से लेकर बरौनी तक पुलिस छट्ठ सहनी की तलाश में दिन रात एक किये हुए है. पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने सगे संबंधियों के बराबर संपर्क है.
नवगछिया से छट्ठ अपने परिवार के साथ पलायन कर गया है.अब रेल पुलिस छट्ठ के घर की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है. पुलिस ने खगड़िया कोर्ट से छट्ठे सहनी के विरुद्ध कुर्की का वारंट निर्गत करवाने के लिए अर्जी दी है. रेल पुलिस आश्वस्त है छट्ठ ज्यादा दिन पुलिस से बच नहीं सकता है और वह कहीं न कहीं पुलिस की चंगुल में आ ही जायेगा.रेल आइजी विनय कुमार और कटिहार रेल एसआरपी सुगन पासवान के निर्देश नवगछिया रेल पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक बार फिर रेल थानाध्यक्ष हरिराम के नेतृत्व में छापेमारी की है. लोकल पुलिस द्वारा भी छापेमारी की बात सामने आयी है. विगत दो दिनों से अब जितने भी संदिग्ध लोगों के नाम सामने आ रहे हैं सभी फरार चल रहे हैं, जिससे पुलिस आश्वस्त है कि यह मामला ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है.
नवगछिया से छट्ठ अपने परिवार के साथ पलायन कर गया है.अब रेल पुलिस छट्ठ के घर की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है. पुलिस ने खगड़िया कोर्ट से छट्ठे सहनी के विरुद्ध कुर्की का वारंट निर्गत करवाने के लिए अर्जी दी है. रेल पुलिस आश्वस्त है छट्ठ ज्यादा दिन पुलिस से बच नहीं सकता है और वह कहीं न कहीं पुलिस की चंगुल में आ ही जायेगा.रेल आइजी विनय कुमार और कटिहार रेल एसआरपी सुगन पासवान के निर्देश नवगछिया रेल पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक बार फिर रेल थानाध्यक्ष हरिराम के नेतृत्व में छापेमारी की है. लोकल पुलिस द्वारा भी छापेमारी की बात सामने आयी है. विगत दो दिनों से अब जितने भी संदिग्ध लोगों के नाम सामने आ रहे हैं सभी फरार चल रहे हैं, जिससे पुलिस आश्वस्त है कि यह मामला ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है.
पुलिस का दावा है प्रीतम हत्याकांड के रहस्य की आधी कहानी मालूम हो गयी है पूरी कहानी का पता छट्ठू के गिरफ्त में आते ही हो जायेगा. उधर खगड़िया रेल पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिये गये छट्ठ सहनी के संबंधी से पूछ ताछ कर रही थी. सूत्र बताते हैं कि इस मामले में नवगछिया के एक सफेद पोश जिसका पूर्व में दामन दागदार रहा है उसकी भी भूमिका है.पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति को पुलिस तभी पक.डेगी जब छट्ठ गिरफ्त में आ जायेगा. इस मामले में राज्य के पुलिस मुखिया अभयानंद और रेल अवर पुलिस उपमहानिदेशक पारसनाथ राय की लागातार नजर बनी हुई है. दोनों पदाधिकारियों के स्तर से लागातार रेल व लोकल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं.
It should be so sad to see a PHD candidate and a brilliant student in this state with his head severed. Just imagine how his family members would react after seeing this last image of his. Tears roll out of my eyes.
ReplyDelete