pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 20 August 2012

सैफ अली खान बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में दस्तक देने की तैयारी में

नई दिल्ली। सैफ अली खान जहां करीना कपूर के साथ अपनी दूसरी शादी की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं उनकी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में दस्तक देने की तैयारी में है। सारा सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी है।
अमृता यशराज बैनर की फिल्म औरंगजेब से लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। साथ ही सारा को लांच किए जाने को लेकर यशराज बैनर के साथ उनकी बातचीत भी अंतिम दौर में पहुंच गई है। करीबी सूत्रों के मुताबिक, हैलो पत्रिका के कवर पेज पर सारा की तस्वीर छपने के बाद से ही उसे फिल्मों के ढेरों प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन अमृता अपनी बेटी को किसी बड़े बैनर तले बनी फिल्म से लांच करना चाहती हैं। ऐसे में यशराज बैनर से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता। यह बैनर कई नई प्रतिभाओं को मौका दे चुका है।
सूत्रों के मुताबिक वर्ष 1983 में रिलीज अमृता की पहली फिल्म बेताब की तरह सारा की पहली फिल्म भी एक प्रेम कहानी होगी। बेताब में अमृता ने सनी देओल के साथ काम किया था। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। वैसे सैफ का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। अगर वह अपनी बेटी को खुद लांच करें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

1 comment :

  1. thts nice...........thnkx for making tht......blog......it gives ...a lot of.... news abt.........our .....BIHPUR

    ReplyDelete