pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 7 August 2012

प्रीतम हत्याकांड :पकड़ा गया छट्ठू सहनी



: प्रीतम हत्याकांड के उद्भेदन की मुख्य कड़ी छट्ठू सहनी खगड़िया रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पॉकेटमार गैंग का यह दादा नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया का निवासी है। उससे बरौनी में लंबी पूछताछ की गई। असम के छात्र प्रीतम की हत्या की गुत्थी सुलझाने में वह बड़ा मोहरा माना जा रहा है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण अभी पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। रेलपुलिस नवगछिया का कहना है कि छट्ठू को बुधवार को सबके समक्ष पेश किया जाएगा। प्रीतम की हत्या में छट्ठू का बड़ा रोल माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। छट्ठू ने कई लोगों का नाम भी बताया है। पुलिस अभी उसके बयानों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक प्रीतम से छीना गया प्रमाण पत्र एवं उसका कैमरा बरामद नहीं हो जाता तबतक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। छट्ठू को पूरे मामले में संदिग्ध मानकर पुलिस उसकी तलाश में दिन-रात जुटी थी।

No comments :

Post a Comment