इस बैठक में रेल थाना क्षेत्र के कांडों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में रेल डीएसपी आलोक कुमार और नवगछिया रेल थानाध्यक्ष हरिराम की भी मौजूदगी देखी गयी. प्रीतम हत्याकांड में पुलिस छट्ठ की संलिप्तता को इसलिए मान रही है कि वह पुलिस के बुलाने पर नहीं आया. और पूरे परिवार से साथ नवगछिया से कहीं अन्यत्र पलायन कर भूमिगत हो गया है. पुलिस को छट्ठ सहनी को गिरफ्तार करना लोगों की नजर में अब टेढी खीर है. पुलिस छट्ठ सहनी के सगे संबंधियों के माध्यम से दबाव बना रही है. उम्मीद है कि पुलिस की दबिश से वह सामने आ ही जायेगा. पुलिस अब छट्ट के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल के सहारे इस कांड के उदभेदन के प्रयास में है.
रेल सूत्र बताते हैं कि पुलिस को अब इस अपहरण हत्याकांड की पूरी कहानी पता है. लेकिन पुलिस पूरी कहानी को प्रमाणिकता प्रदान करने के लिए अनुसंधान और छानबीन कर रही है. इधर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुआ गांव से हिरासत में लिए गये बुधला यादव और अंशो यादव को शनिवार को भी पुलिस ने हिरासत में ही रखा गया था. लेकिन पुलिस इस मामले में दोनों की संलिप्तता से इनकार कर रही है. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस इस मामले के उदभेदन के काफी करीब है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद मामला साफ होने की उम्मीद है.

No comments :
Post a Comment