पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत से 26/11 के मुंबई आतंकी हमले पर भावुकता छोड़ने के लिए कहा है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात से पहले खार का कहना था कि रिश्तों की बेहतरी के लिए जरूरी है कि हम आगे बढ़ने के तरीकों पर ध्यान दें। जिस तरह पाकिस्तान ने अपने रवैये में लचीलापन दिखाया है, उसी तरह भारत को भी अपने रुख में नरमी दिखाने की जरूरत है।
इस्लामाबाद स्थित अपने दफ्तर में चुनिंदा भारतीय पत्रकारों से बातचीत में खार का सारा जोर इस बात पर रहा कि रिश्तों को भविष्य के लिहाज से देखा जाना चाहिए, अतीत से नहीं। आतंकवाद के मुद्दे पर दोष मढ़ने से समाधान की राह निकालना मुश्किल होगा। गहरे बैंगनी रंग के कुर्ते और सिर पर चुन्नी के साथ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहीं युवा विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद अतीत का मंत्र हो सकता है, भविष्य का नहीं। मुंबई आतंकी हमले की जाच से जुड़े सवालों पर उनका कहना था कि हमें 26/11 के मुद्दे को भावुकता छोड़कर देखने की जरूरत है।
No comments :
Post a Comment