भागलपुर : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन को गुरुवार को आइसीयू में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें डॉ. हेमशंकर शर्मा के क्लीनिक में दिखाया गया। डॉक्टर की सलाह पर ही उन्हें भर्ती किया गया। डॉ. शर्मा के मुताबिक परवीन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
दूसरी ओर परवीन के पति नसीमउद्दीन ने बताया कि परवीन गोराडीह में अधिकार रैली में शामिल हुई थीं। साथ में शिक्षा मंत्री भी मौजूद थे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। इस पर उन्हें डॉ. शर्मा की क्लीनिक में लाया गया। अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
No comments :
Post a Comment