pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 7 September 2012

सरेंडर करें, वर्ना कुर्की-जब्ती

सहायक अभियंता को चांटा मारने की घटना से माहौल गरम हो गया है. एक ओर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पार्षद विजय मंडल पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है,वहीं अभियंता व ठेकेदार कटाव निरोधी काम छोड़ कर पलायन कर गये हैं. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने एसपी नवगछिया को आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. गिरफ्तारी नहीं होने या सरेंडर नहीं करने पर आरोपी की संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए कार्रवाई करने का निर्देश भी डीएम ने दिया. डीएम श्री मीणा ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी. कटाव निरोधी कार्य स्थल पर स्थायी तौर पर सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है. यही नहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यस्थल से कुछ दूरी पर ड्रॉप गेट का निर्माण भी कराने को कहा गया है. कार्य में सभी मजदूरों एवं अन्य कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा और पहचान सुनिश्‍चित होने पर ही ड्रॉप गेट से आगे प्रवेश संभव होगा. अनधिकृत प्रवेश करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.कटाव निरोधी कार्यस्थल पर इससे पहले भी गोपालपुर में गोपालपुर विधायक व ठेकेदार के बीच विवाद हुआ था. लगातार इस तरह की घटनाओं को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. दूसरी तरफ राघोपुर में चांटा मारने के बाद अभियंताओं और ठेकेदार का पलायन हो गया है. इसके बाद बुधवार देर रात से ही वहां कटाव निरोधी काम बंद है. कटाव निरोधी कार्य बंद होने की वजह से लगभग 200 मीटर तक वहां तटबंध पानी के दबाव में ध्वस्त हो गया है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से नवगछिया एसपी के निर्देश पर बांध पर एक टुकड़ी लाठी पार्टी तैनात की गयी है.

No comments :

Post a Comment