pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 7 September 2012

फिर सामने आया ध्रुवा का आतंक

                                      ध्रुवा
                   
कलम नहीं देने पर अधिवक्ता पुत्र को बुरी तरह पीटा
   पहुंची पुलिस ने एक सहयोगी को दबोचा 
नारायणपुर दियारा का कुख्यात घुड़सवार गिरोह का सरगना ध्रुवा यादव के दबंगई का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार ध्रुवा ने एक अधिवक्ता पुत्र से कलम की मांग की. अधिवक्ता पुत्र ध्रुवा को नहीं जानता था और कलम देने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साये धुव्रा ने अधिवक्ता नारायणपुर निवासी सिकंदर यादव के पुत्र अविनाश कुमार को बुरी तरह से पीट डाला. 

यह घटना भवानीपुर के एक गल्ला व्यवसायी के गोदाम के समीप घटी. गनीमत थी कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही ध्रुवा भाग खड़ा हुआ और उसका सहयोगी श्याम यादव को पुलिस ने दबोच लिया है. इस मामले में अधिवक्ता सिकंदर यादव के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार ध्रुवा इन दिनों पुलिस से आंख मिचौनी खेल रहा है. ध्रुवा यादव को गिरफ्तारी करने में पुलिस पूरी तरह से विफल है. इसी कारण वह एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा है. पिछले दिनों ही ध्रुवा ने बिहपुर थाना क्षेत्र के अपने एक पुराने दुश्मन के घर पर जाकर फायरिंग की और उसके बच्चों के अपहरण करने का भी प्रयास किया था. छोटी-छोटी बात पर ध्रुवा मारपीट करने पर उतारु हो जाता है. मौजूदा घटना भी इसी तरह की है. ध्रुवा ने अविनाश कुमार से कहा कि अब उसे पढ.ने का मन करता है इसलिए कलम दे दो. अविनाश ने ध्रुवा के बोलने के लहजे पर उसे इनकार किया तो ध्रुवा ने मारपीट करना शुरू कर दिया. अधिवक्ता के बयान पर दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में दो अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. ध्रुवा लंबे समय तक जेल में रहने के बाद करीब एक साल पहले फिर जेल से वापस आया है. जेल से बाहर आते ही ध्रुवा ने एक बार फिर आतंक का ही मामला चुना. मालूम हो कि ध्रुवा के विरुद्ध बिहपुर,चौसा,पसराहा,भवानीपुर,खरीक थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इन दिनों उसके विरुद्ध व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के भी मामले सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ध्रुवा ने अधिवक्ता पुत्र को जाते जाते तैयार रहने की धमकी दी है. इस बात की पूरी सूचना नवगछिया एसपी को भवानीपुर पुलिस के स्तर से दी गयी है. नवगछिया एसपी के निर्देश पर देर रात भवानीपुर दियारा इलाके में सघन छापेमारी की जा रही थी.



No comments :

Post a Comment