pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 11 September 2012

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

नवगछिया : रंगरा सहयक थाना क्षेत्र के रंगरा गांव के दक्षिण टोला में एक शीतल पेय की दुकान में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की है. अवैध शराब बेचने वाले रंगरा निवासी मिथिलेश कुमार मंडल उर्फ झा जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब में विभित्र विदेशी ब्रांडों की 163 लीटर और करीब दो सौ लीटर देशी मसालेदार शराब है. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय ने रंगरा थाने में पत्रकारों को बताया कि बरामद शराब में कीमती ब्रांड बोदका, व्हिस्की, रम, बियर आदि की बोतलें शामिल हैं. श्री राय ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. 
थानाध्यक्ष केपी सिंह को टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया. इस मामले को स्पीडी ट्रायल में भेज कर जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलायी जायेगी. इस बाबत रंगरा थाने में थानाध्यक्ष केपी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में अनि देव कुमार, अनि अर्जुन सिंह व अन्य पुलिस के जवान भी थे. शराब बरामदगी की सूचना एक्साइज विभाग क ो रंगरा थानाध्यक्ष ने दे दी है.

No comments :

Post a Comment