pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 12 September 2012

विशेष राज्य में केंद्र सरकार लगा रही अड़ंगा


बिहपुर के डाक बंगला परिसर में बुधवार को बिहपुर विधानसभा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष रघुनाथ दास ने की. बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शाही एवं बिहपुर विधान सभा में सत्तारूढ. दल के सचेतक गोपाल मंडल पहुंचे. शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विशेष राज्य की मांग पर यूपीए सरकार बिहपुर के साथ भेदभाव करते हुए अड़ंगा लगा रही है. जिसे बिहार की जनता लेकर रहेगी. सम्मेलन में सचेतक श्री मंडल ने जदयू कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस रैली को सफल बना कर यह दिखा दें कि हम राज्य के लोग इस मुद्दे पर एक जुट हैं. सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए उस दिशा में यथोचित पहल करने की मांग की. सम्मेलन में जदयू नेताओं ने बिहपुर को अनुमंडल एवं नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिये जाने की मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया. सम्मेलन को मो शमीम उर्फ मुत्रा, जिप सदस्य अरुण कुमार सिंह, राजनीति प्रसाद तांती, सुदामा साह, कामदेव सिंह, विमलदेव राय, तनवीर अली, संगठन मंत्री चंद्रभूषण राय, जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, रामवृक्ष कुमर, राजकिशोर चौधरी, पंसस चंद्रभूषण राय,रामवृक्ष कुमर, राजकिशोर चौधरी, पसस रामप्रकाश सिंह, लूटो राय, नसीब रविदास, चंदेश्‍वरी दास, विमल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, बासुदेव सिंह आदि मौजूद थे. 

धरना पर बैठे सिपाही अभ्यर्थी 

विज्ञापन संख्या 2004 के सिपाही भरती में सफल हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही के मंच के समक्ष धरना दिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि सिपाही भरती में सफल होने एवं हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें बहाल नहीं किया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर ठोस पहल करने की मांग की. मंत्री के हावाले से जदयू के संगठन मंत्री चंद्रभूषण राय ने अभ्यर्थियों को बताया कि मंत्री जी उनकी बातों को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. अभ्यर्थी रमण, निक्कू, सियाराम, सुमन, पप्पू, संजीत, मनोज, कैलाश, नवीन, विजेंद्र, राजेश, शेखर, राकेश, विकास व विभाष आदि ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आमरण अनशन करेंगे.

No comments :

Post a Comment