भागलपुर :
लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव में सोमवार को छठी कक्षा की एक महादलित छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। वह पानी लाने के लिए बाहर निकली थी। मंगलवार को छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मेडिकल जांच बाद पुलिस छात्रा का कोर्ट में बयान कराएगी।
जानकारी के मुताबिक गांव की एक 12 वर्षीय लड़की दोपहर बाद स्कूल से घर आई। इसके बाद वह चापाकल पर पानी लेने गई। तभी पड़ोसी लड़के किशोर कुमार ने जबरन उसे घर के अंदर खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। देर रात वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। दारोगा विजय कुमार ने महिला पुलिस के संरक्षण में मंगलवार को छात्रा का सदर व मायागंज अस्पताल में मेडिकल जांच कराया। पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिजन खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। घटना के वक्त उसकी मां बहियार में काम करने गई थी, जबकि पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। कुछ लोग दबी जुबान से प्रेम-प्रसंग की बात भी कर रहे हैं। बहरहाल, पुलिस हर बिंदू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
No comments :
Post a Comment