बिहार के कटिहार जिले में कुरसेला के पास पुल से एक ट्रक अनियंत्रित होकर कामख्या गांधीधाम एक्सप्रेस पर गिरने के कारण आज तडके ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा.
रेल अधिकारियों ने बताया कि कुरसेला से कटरिया स्टेशन के बीच कामख्या गांधीधाम एक्सप्रेस पर पुल का रेलिंग तोडते हुए एक अनियंत्रित ट्रक गिर गया, जिससे कटिहार बरौनी रेलखंड पर चार घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. बाद में परिचालन सुचारु कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गांधीधाम जा रही ट्रेन पर गिरने के बाद ट्रक फिसल गया. ट्रक के खलासी को इस हादसे में चोट आयी
No comments :
Post a Comment